एक कदम इंसानियत की ओर

 एक कदम इंसानियत की ओर 




बालाघाट।  चिमनी टोला बालाघाट में श्री राजूराज रेशमा हातीमारे जी के यहां कुछ कारणवश आग लग गई थी यह सूचना आदर्श दानपात्र सेवा समिति को प्राप्त हुई और टीम वहां जाकर उस पीड़ित परिवार से मिली इनके परिवार में 4 सदस्य हैं और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं इन्हें वह बहुत कठिनाइयों से पढ़ा लिखा रहे हैं और यह बच्चे काफी अच्छे पढ़ाई में भी है।  घर में पाया गया कि कपड़े,अनाज भंडार, और बच्चों की स्टेशनरी पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई है। इस परिवार की दु:खद समय में आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से उन्हें पूरे परिवार के लिए कपड़े, रशन कीट, स्टेशनरी कीट एवं बच्चों के लिए साइकिल का वितरण किया गया ताकि यह अपने दुख से कुछ राहत पा सके। आदर्श दानपात्र सेवा समिति सभी दानदाताओं ह्रदय से आभार व्यक्त करती है। आप सभी से अपील करती है कि अगर आपके आसपास ऐसे कोई भी जरूरत नहीं होती दिखाई देते हैं तो आप आदर्श दानपात्र  सेवा समिति को सूचित कर सकते हैं।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति हेल्पलाइन नंबर 9644444159।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.