मानसिक दिवालियापन दिखा रहे गौरीशंकर- विश्वेश्वर भगत

 मानसिक दिवालियापन दिखा रहे गौरीशंकर- विश्वेश्वर भगत

2023 मैं होने वाली पराजय को पचा नहीं पा रहे गौरी शंकर



        बालाघाट । गौरीशंकर बिसेन के विवादित बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत  द्वारा चुनाव के दौरान 25 सितंबर को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के विषय में गौरीशंकर बिसेन का बयान उनके मानसिक दिवालियापन का परिचय देता है कमलनाथ जी के राजनीतिक कैरियर की अगर बात करें तो गौरीशंकर बिसेन तुम्हारे आलाकमान चाहे वह शिवराज सिंह चौहान या नरेंद्र मोदी वह भी लोहा मानते हैं उनके सामने तुम्हारा कद बहुत छोटा है राजनीति में ऐसी अमर्यादित भाषा से बचना चाहिए और रही बात बालाघाट में चुनाव लडऩे की आप को समझना चाहिए नगर पालिका चुनाव में जब कमलनाथ जी के सिपाहियों ने कमर कसी तो बीजेपी बालाघाट शहर में 3000 वोट से पीछे रह गई जिसका असर आपको 2023 विधानसभा में भी दिखाई देगा निश्चित तौर पर हम आपकी मानसिक असंतुलन से वाकिफ है जब भी आप देखते हैं कि कांग्रेस मजबूत हो रही है और बीजेपी कमजोर है तो आप अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं ऐसे कई उदाहरण बालाघाट की जनता ने देख चुके हैं और अब तो इस बार आपकी चिंता जायज है क्योंकि आप ने घोषणा कर चुके हैं 2023 में आप की पुत्री चुनाव लड़ेगी।  अपनी पुत्री की भविष्य की चिंता को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता पर बयान बाजी कर कर आप चुनाव नहीं जीत पाएंगे अहंकार के कारण रावण को भी अपनी सत्ता गंवानी पड़ी तो आप किस खेत की मूली है कमलनाथ जी के कद को आप भली-भांति जानते है जिसके चलते आप और आपकी पुत्री भोपाल के निवास पर कमलनाथ जी के सामने दोनों हाथ बांधकर खड़े थे और साहब के लिए खीर परोस रहे थे जिसे पूरी दुनिया में देखा निश्चित तौर पर यह आपका राजनीतिक स्टंट काम नहीं आएगा। इस प्रकार से बयान देने से आप अपने आलाकमान को खुश करके अपनी पुत्री के लिए टिकट कंफर्म करने कि जिस सोच और मंशा के अनुरूप बयान दे रहे हैं राजनीति में ऐसी घटिया राजनीति की कोई जगह नहीं होती कांग्रेस पार्टी हमेशा अपनी  मर्यादाओं का ध्यान रखकर राजनीति करना पसंद करती है और राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को भी इसका ध्यान रखना चाहिए। नैतिकता के आधार पर आप के बड़बोले के कारण कांग्रेश के कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के मन में आपके लिए रोज उत्पन्न है। अत: आप सार्वजनिक रूप से कमलनाथ जी से अपने अमर्यादित भाषा के चलते माफी मांगे अन्यथा कांग्रेश भी जगह जगह पर आप का विरोध करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.