सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर घर लौट रहे एएसआइ की सड़क दुर्घटना में मौत

 सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर घर लौट रहे एएसआइ की सड़क दुर्घटना में मौत



बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट जिले के वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात एएसआई की बालाघाट वापस लौटते समय हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार खैरलांजी थाने में पदस्थ एएसआई देवराम पटले सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी के बाद बालाघाट कोतवाली के समीप पुलिस क्वाटर्र वापस आ रहे थे। वह गर्रा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे और उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और वे गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान बालाघाट से वारासिवनी के तरफ जा रहे राहगीर अमन ओचानी ने उनकी त्वरित मदद कर उन्हें आटो से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अंकेश मिश्रा, कोतवाली निरीक्षक केएस गेहलोत समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.