तूफान में गुल हुई बिजली, बैटरी डिस्चार्ज, डाक्टरों ने टार्च की रोशनी में करवाया महिला का प्रसव
बालाघाट/लामता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में सौर ऊर्जा की बैटरी डिस्चार्ज होने से अस्पताल में अंधेरा छा गया। ऐसे में एक महिला प्रसव कराने अस्पताल पहुंच गई। जिसके चलते इमरजेंसी बल्ब, मोबाइल के टार्च और टार्च चालू कर प्रसव कराया गया। लामता अस्पताल में बुधवार को महिला व पुरुष नसबंदी आपरेशन शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में आपरेशन कराने दोपहर से महिला, पुरुषों की भीड़ लग गई थी, लेकिन डाक्टरों के शाम छह बजे आने के बाद आपरेशन शुरू हो पाया। तभी बिजली गुल हो गई थी और सौर ऊर्जा से आपेरशन किए जा रहे थे।
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में बुधवार को नसबंदी शिविर था। तभी आंधी तूफान के साथ वर्षा होने पर ग्राम अतरी में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में नसबंदी आपरेशन भी आयोजित किया गया था। जिससे अस्पताल में सौर ऊर्जा की रोशनी जल रही थी। लेकिन बैटरी डिस्चार्ज होते अस्पताल में अंधेरा होने से ग्राम नगरवाड़ा की एक प्रसूता महिला प्रीति को प्रसव करवाने लाया गया। जहां अंधेरा होने से डाक्टरों द्वारा इमरजेंसी बल्ब व मोबाइल का टार्च से प्रसव कराया गया। बताया गया है कि नसबंदी शिविर में 32 महिलाएं व एक पुरूष का आपरेशन किया गया।
पहली बार आई ऐसी परेशानी
नसबंदी आपरेशन के लिए 33 मरीज आए थे। सौर ऊर्जा से बिजली चल रही थी अचानक बैटरी डिस्चार्ज होने से बिजली गुल हो गई और यह परेशानी आई है। इस तरह की परेशानी पहली बार हुई है।- उमा चौबे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता।
प्रसव के बाद दोनों का स्वास्थ्य ठीक
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। एक महिला को इमरजेंसी में प्रसव करवाने लाया गया था। प्रसव करवाते समय अचानक बिजली गुल हो गई थी। सौर ऊर्जा से बिजली चल रही थी।बैटरी डिस्चार्ज होने से पूरी बिजली गुल रहने से टार्च की रोशनी में इमरजेंसी में प्रसव कराने आई महिला का प्रसव किया गया। प्रसव के बाद दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।-डा. थैलेश गौपाले, बीएमओ लामता।