भेंडारा, घोटी एवं रट्टा में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही
04 लाख 20 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त
बालाघाट। जिले में शराब के अवैध निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने आज 07 सितम्बर को ग्राम भेंडारा, घोटी एवं रट्टा में छापामार कार्यवाही कर 04 लाख 20 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस डी सूर्यवंशी के निर्देशन में आज 07 सितम्बर को मदिरा के अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत वारासिवनी के अमले द्वारा ग्राम भेंडारा और घोटी में अलग-अलग स्थान से प्लास्टिक की बोरियों एवम छोटे ड्रमों में भरा हुआ लगभग 480 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । इसी प्रकार वृत बालाघाट के ग्राम रट्टा में कार्यवाही के दौरान 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 04 लाख 20 हजार रुपये है।
आज की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सुर्यवंशी, वृत प्रभारी बालाघाट रमाकांत बघेल, वृत वारासिवनी प्रभारी संदीप श्रीवास, आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमारी सिंह मार्को, नरसिंह टेकाम एवम अतरलाल उइके उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।