बारिश से सड़कें हुई जल मग्न, परेशान होते रहे लोग

 बारिश से सड़कें हुई जल मग्न, परेशान होते रहे लोग



बालाघाट. जिले में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार की रात्रि करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। वहीं पूरी रात रुकरुक कर रिमझिम बारिश का दौर चलते रहा। वहीं बुधवार की सुबह फिर से तेज बारिश हुई। जिसके चलते जिला मुख्यालय अनेक वार्डों में सड़कें जलमग्न हो गई। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर नगर के नीचले क्षेत्र मसलन वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 10, 11 सहित अन्य वार्डों में जल जमाव के कारण लोगों को खासी दिक्कत हुई। नगर के हनुमान चौक में फिर से जल जमाव के कारण तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई। इधर, जिले में पिछले 24 घंटे में 33 मिमी बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने 25 सितम्बर तक जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 96 मिमी, वारासिवनी में 75 मिमी, बैहर में 0 मिमी, लांजी में 50 मिमी, कटंगी में 07 मिमी, किरनापुर में 80 मिमी, खैरलांजी में 16 मिमी, लालबर्रा में 07 मिमी, बिरसा में 6 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 5 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 15 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 21 सितम्बर तक बालाघाट जिले में 1437 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 983 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1908 मिमी वर्षा बिरसा तहसील में और सबसे कम 744 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।

चालू वर्षा सत्र के दौरान 1 जून से 21 सितम्बर तक बालाघाट तहसील में 1668 मिमी, वारासिवनी तहसील में 1718 मिमी, बैहर तहसील में 1536 मिमी, लांजी तहसील में 1086 मिमी, कटंगी तहसील में 1356 मिमी, किरनापुर तहसील में 1290 मिमी, खैरलांजी तहसील में 744 मिमी, लालबर्रा तहसील में 1359 मिमी, बिरसा तहसील में 1908 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 1361 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 1766 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 1437 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.