"निजी नर्सिंग होम व अस्पताल संचालको को फायर सेफ्टी NOC के लिए तीन माह की मोहलत देने प्रयास होंगे"
बालाघाट| आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बताया कि आज 3 सितंबर को जिले के अशासकीय अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा उनसे मुलाकात कर फायर सेफ्टी NOC नहीं होने के कारण उनके अस्पतालों को बंद करने संबंधी दिए गए नोटिस पर चर्चा की गई। निजी नर्सिंग होम संचालकों द्वारा बताया गया कि बालाघाट जिले में फायर सेफ्टी एनओसी देने के लिए तकनीकी अमला और सुविधा उपलब्ध नहीं है । जबलपुर, नागपुर या भोपाल जैसे शहरों में इंजीनियर एवं उनकी टीम उपलब्ध होती है, लेकिन वह भी बालाघाट जैसे शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। शासन द्वारा उन्हें फायर सेफ्टी NOC के लिए 3 माह का समय दिया जाएगा तो वह इस अवधि में फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त कर लेंगें आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने निजी नर्सिंग होम संचालकों से कहा कि उन्हें 3 माह का समय फायर सेफ्टी एनओसी के लिए प्रदान किया जाएगा वे स्वयं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव से बात करेंगे और इस संबंध में व्यवहारिक निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी कहा गया है कि निजी नर्सिंग होम संचालकों को फायर सेफ्टी एनओसी के लिए 3 माह की मोहलत देने के लिए तत्काल कदम उठाएं।