मध्य प्रदेश में 11 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बन रही है: कमलनाथ

मध्य प्रदेश में 11 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बन रही है: कमलनाथ
-----------
सूर्यांश टाइम्स भोपाल 
कांग्रेस के नगरीय निकाय के महापौर, पार्षद और निकाय के प्रत्याशियों के सम्मेलन को श्री कमलनाथ ने किया संबोधित
मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। हमारे सभी महापौर नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत से काम करें और जनता की सेवा करें। नगर निकाय चुनाव 2022 में कांग्रेस के प्रत्याशी और चयनित पार्षद, चेयरमैन और महापौर के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने यह बात कही।
श्री कमलनाथ ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब एक अग्नि परीक्षा से गुजर कर यहां आए हैं, ये चुनाव की एक रिहर्सल थी, 2023 के चुनाव के लिए, अब आप सभी तैयार हो जाओ। इस निकाय चुनाव में पुलिस, प्रशासन और पैसा के दम पर बीजेपी ने नंगा नाच किया, हमारा उज्जैन और बुरहानपुर भाजपा द्वारा लूटा गया।श्री कमलनाथ ने कहा कि रतलाम के प्रत्याशी हो या अन्य कई प्रत्याशी जिनको मैं जानता तक नहीं था, उन्हें टिकिट दी, मैं कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करता हूं। उन्होंने कहा कि यह सही है की गुटबाजी थी, किस परिवार में नहीं होती है। हर कोई हर किसी की बात से सहमत नहीं हो सकता है। अब हाथ जोड़ने और सिर झुकाने, पांव पड़ने का समय है। चुनाव में 11 महीने ही बचे हैं, संकल्प लें जीत का।
श्री कमलनाथ ने कहा कि शासन, प्रशासन के अधिकारी सब जान रहे कि प्रदेश मंे किसकी सरकार आ रही है, हम उनकी भी पत्री बना रहे हैं, आप लोग भी बनाइए। उज्जैन महाकाल लोक के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर श्री कमलनाथ ने कहा कि बच्चा किसी के यहां होता है, मिठाई कोई बांटता है। अब पीएम मोदी जी को लेकर आ गए मिठाई बाटने।  
पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को दी चुनौती, उन्होंने प्रधानमंत्री को राहुल गांधी की तरह देशभर में यात्रा निकालने की चुनौती दी, वे राहुल गांधी की तरह 4 हजार किलोमीटर की यात्रा करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रगों में आजादी के परवानों का खून है, वह कमजोर नहीं है। राहुल गांधी लोहे का चना है, उन्हे मुंह में लेने की कोशिश मत करना।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के अभियान में जुट जाएं। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह और कांग्रेस के नवनिर्वाचित मेयर शोभा सिकरवार, विक्रम आहके, जगत बहादुर सिंह, शारदा सोलंकी, अजय मिश्रा बाबा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया है।  
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व मंत्रीगण, विधायक और प्रदेश भर से हाल ही में संपन्न हुये नगरीय निकाय के कांग्रेस के प्रत्याशी और निर्वाचित पार्षद हजारों की संख्या में एकत्र हुए।

      मीडिया विभाग
     मप्रकांग्रेसकमेटी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.