तीन गोल्ड, दो सिल्वर और 13 ब्रांस मेडल जीतकर लौटी ताइक्वांडों की टीम

 तीन गोल्ड, दो सिल्वर और 13 ब्रांस मेडल जीतकर लौटी ताइक्वांडों की टीम



बालाघाट. शालेय राज्य स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता सीहोर में शामिल होने जनजातीय कार्य विभाग मप्र की 40 सदस्यीय टीम बालाघाट के बैहर से बनकर रवाना हुई थी। उक्त टीम में विभाग की शालाओं के धार, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट के छात्र-छात्राएं शामिल थे। 2 व 3 अक्टूबर को विभाग के सहायक आयुक्त राहुल नायक के संरक्षण, उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य आलोक चौरे के मार्गदर्शन और जिला खेल प्रभारी रायसिंह कुशराम की देखरेख में बैहर में आयोजित विभागीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें चयनित सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के खेल शिक्षक व ताइक्वांडों प्रशिक्षक नवजीत सिंह परिहार के नेतृत्व, कोच अश्विनी भरणे, राजेश बमहुरे और आयुष तोमर के साथ 6 अक्टूबर को सीहोर रवाना हुए थे। जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाडिय़ों पर किक चलाकर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 13 ब्रांस मेडल अर्जित किए।

इन खिलाडिय़ों ने प्राप्त किया मेडल

इस स्पर्धा में होलिका धुर्वे, प्रिंसी मरकाम, रविता कुशरे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं हृदयांशु प्रजापत, संगीता मेरावी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं देवराज ताराम, शंकर उइके, आर्यन सहारे, रोशनी खान, वैष्णवी चौहान, मिताली पाटिल, माही तुरकर, राधिका उइके, रीना मर्सकोले, कांक्षी मरकाम, सुषमा मरकाम, किंजल धुर्वे और भूमिका मेरावी ने ब्रांस मेडल जीता है। खिलाडिय़ों ने यह मेडल जीतकर जनजातीय कार्य विभाग, अपने विद्यालय, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। पूरी प्रतियोगिता में 14 वर्ष ग्रूप में विभाग की टीम दूसरे स्थान पर रही। खिलाडिय़ों की इस सफलता पर राज्य क्रीड़ा प्रभारी घनश्याम साहू, सहायक आयुक्त राहुल नायक, उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य आलोक चौरे, उमावि भंडेरी प्राचार्य अनंत माहुले, मॉडल स्कूल बैहर के प्राचार्य सुनील खोब्रागड़े, बीआरसी राजकुमार ब्रम्हे, छात्रावास अधीक्षक नीना परिहार, सरिता ठाकुर, रजनी हरिनखेड़े, खेल परिसर अधीक्षक दिनेश मेश्राम सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.