क्षतिग्रस्त पुल पर सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

 क्षतिग्रस्त पुल पर सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

चेतावनी के बाद भी भारी वाहनों का हो रहा था आवागमन


बालाघाट. कटंगी. मुख्यालय से लालबर्रा मार्ग पर मुंदीवारा और ग्राम उजाड़बोपली के बीच क्षतिग्रस्त पुल पर सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। जो पलटकर पुल में पूरा समा गया। गनीमत है कि इस घटना से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर भी घटना में बाल-बाल बच गए। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ड्राइवर और हेल्पर दोनों दूसरी तरफ से निकलकर बाहर आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक क्षतिग्रस्त पुल के दूसरे साइड से लालबर्रा की तरफ जा रहा था। वहीं पुल के दूसरी तरफ बाइक चालक भी आ रहा था। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने ट्रक क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से की ओर मोड़ दिया। जिसके कारण ट्रक पलट गया। ट्रक में सीमेंट भरा होने की वजह से उसके वजन से पुल अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जो कभी भी धसक सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यालय से लालबर्रा को जोडऩे वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था। उसके बावजूद इस मार्ग पर तय सीमा 8 टन की जगह 40-40 टन के वाहन आवागमन कर रहे है। आखिर किन अधिकारियों की सह पर इतने भारी वाहनों को इस मार्ग पर दौड़ाया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब हो कि 17 सितंबर को मुंदीवारा और उजाड़बोपली के बीच बना चनई नदी का पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पत्रिका ने 18 सितंबर के अंक में चेतावनी भी दी थी कि पुल कभी भी धसक सकता है। इस बात से भी अवगत कराया था की इस क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है, जो बेहद खतरनाक हो सकता है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

दर्जनों गांव का टूट जाएगा सड़क सम्पर्क

यह क्षतिग्रस्त पुल पूरी तरह से धसक जाता है तो कटंगी मुख्यालय से दर्जनों गांव का सड़ सम्पर्क टूट जाएगा। इतना ही नहीं लालबर्रा से होते हुए जिला मुख्यालय का भी सम्पर्क टूट जाएगा। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियो को होंगी, जो शिक्षा अध्ययन करने के लिए कटंगी मुख्यालय आवागमन करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.