पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की आज पीसीसी में मीडिया से चर्चा-
17 अक्टूबर 2022
- मैं कल कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ।मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना उत्साह व जोश कभी नहीं देखा।
इस सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता है।
- मध्यप्रदेश में इस यात्रा से बहुत फायदा होगा।
- अमित शाह के कल लगाये गये आरोपों के जवाब में कहा कि - भाजपा के पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा है , भाजपा के पास बस पुलिस , प्रशासन और पैसा बचा है।
-वोटिंग के सवाल पर कहा कि - मैंने किसी भी डेलिगेट्स को नहीं कहा कि वो किस को वोट दे।सबको कहा कि सब अपनी अंतर्रात्मा की आवाज पर जिसको भी वोट देना है दे।
मीडिया विभाग- म.प्र.कांग्रेस कमेटी