दिनदहाड़े चोरों ने घर में की सेंधमारी, लाखों रुपए के जेवरात, नगदी ले उड़े चोर

 दिनदहाड़े चोरों ने घर में की सेंधमारी, लाखों रुपए के जेवरात, नगदी ले उड़े चोर



बालाघाट. जिले में चोरी, लूट की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ते जा रही है। चोर और लूटरों पर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अज्ञात चोरों ने मंगलवार को वारासिवनी मुख्यालय में फिर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वार्ड क्रमांक 2 वारासिवनी निवासी शिक्षक अरविंद पारधी के घर को चोरों ने निशान बनाया है।

जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक अरविंद पारधी किसी कार्य से बाहर गए हुए हैं। वहीं उनकी पत्नी मंलगवार को स्कूल गई हुई थी। दोपहर में जब वह अपने घर लौटी तो अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर दी थी। इस दौरान चोरों ने घर से करीब 45 हजार रुपए नगदी और लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। घटना के बाद एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अमिता पारधी ने बताया की जब वह स्कूल से घर लौटी तब घर के भीतर से आवाज उन्होंने सुनी। उन्होंने सामने के दरवाजे को बंद कर पड़ोसियों को सूचना दे रही थी, इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे से भागने में सफल हो गए।

इधर, बालाघाट चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बालाघाट एसपी से मिलकर बढ़ रही चोरी की वारदातें पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की। वहीं उन्हें इस मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया ने बताया कि हाल ही में वारासिवनी विखं के रामपायली थाना क्षेत्र में चिमनानी परिवार के साथ अज्ञात लूटेरों ने दिनदहाड़े लूट कर ली। इसी तरह नगर मुख्यालय में भी सेंट्रल बैंक के सामने दिन दहाड़े ही लूट की घटना हो गई। इस तरह से जिले में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ते जा रही है। जिससे व्यापारी वर्ग काफी चिंतित है। ऐसे में चोरों और लूटेरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग कैसे अपना व्यापार कर पाएगा। उन्होंने बताया कि मंलगवार को व्यापारियों ने एसपी से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। वहीं बढ़ती चोरी, लूट की वारदातों में लगाम लगाने और आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.