मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण में लापरवाही पर बीएलओ महेश मेहरबान निलंबित

 मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण में लापरवाही पर बीएलओ महेश मेहरबान निलंबित


        बालाघाट। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट के मतदान केन्द्र क्रमांक-164 के बीएलओ संभागीय यंत्री पीआईयू-15 कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री महेश मेहरबान को तत्काल प्रभाव वसे निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट रखा गया है। बीएलओ महेश मेहरबान द्वारा मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण कार्य में रूचि नहीं ली जा रही थी। उसके मतदान केन्द्र के कुल 1016 मतदाताओं में से अब तक मात्र 280 मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहित किये गये है, जो कि लक्ष्य का मात्र 27 प्रतिशत है। बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी अपने कार्य में सुधार नहीं लाने पर उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.