डबल मनी मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की प्रारंभिक जांच

डबल मनी मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की प्रारंभिक जांच



बालाघाट। डबल मनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बालाघाट पुलिस के प्रारंभिक पत्र के आधार पर यह जांच ईडी कर रही है। शीघ्र ही ईडी की टीम बालाघाट पहुंच सकती है। ईडी ने आरोपियों के खिलाफ अभी एफआइआर दर्ज नहीं की है। इधर, पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। एजेंटों, निवेशकों से सामने आने की अपील कर रही है।

जानकारी के अनुसार बालाघाट पुलिस ने डबल मनी मामले में मई माह में कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास नगदी सहित अन्य सामग्री जब्त की थी। प्रकरण में लांजी और किरनापुर में अलग-अलग शिकायतों के आधार पर पांच अपराध दर्ज किए गए हैं। वहीं अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने प्रकरण की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भी लिखा था। जिसके आधार पर ईडी ने अभी प्रारंभिक जांच शुरू की है। इधर, इस प्रकरण के मुख्य आरोपी फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं।

जांच के बाद ईडी भी दर्ज करेगी आरोपियों के खिलाफ एफआइआर

डबल मनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रारंभिक जांच शुरू की है। अभी इस मामले में ईडी ने एफआइआर दर्ज नहीं की है। जांच पूरी होने के बाद ही ईडी संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। विदित हो कि बालाघाट पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही जांच के लिए ईडी को पत्र लिखा था। जिसके आधार पर ईडी ने अभी प्रारंभिक जांच शुरू की है। इस प्रकरण में जांच करने के लिए ईडी की टीम बालाघाट पहुंच सकती है। इसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण की जांच करेगी।

अभी तक करीब 50 निवेशकों ने की शिकायत

इस मामले में अभी तक करीब 50 निवेशक सामने आए हैं। इन निवेशकों ने लांजी और किरनापुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले में लगातार जांच में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं उसमें बड़ी संख्या में बड़े और छोटे निवेशकों की जानकारी है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

निवेशकों, एजेंटों से सामने आने की अपील

डबल मनी मामले में बालाघाट पुलिस ने सभी निवेशकों और एजेंटों से सामने की अपील की है। ताकि निवेशकों को उनकी पूंजी लौटाई जा सकें। एसपी समीर सौरभ का कहना है कि जिन एजेंटों और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी हुई है, वे जब तक सामने नहीं आएंगे तब तक उनकी राशि लौटाई जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि एजेंट या निवेशक सीधे न्यायालय की शरण ले सकते हैं। या फिर पुलिस हेल्प डेस्क में शिकायत कर सकते हैं। पुलिस हर तरह से वास्तविक निवेशकों की मदद करेगी।

महाराष्ट्र, छग राज्य के संपर्क में है पुलिस

इस मामले में बालाघाट की जांच टीम महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य में भी जांच कर रही है। जांच के दौरान इन राज्यों के निवेशकों और एजेंटों की जानकारी मिलने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

इनका कहना है

प्रवर्तन निदेशालय ने अभी प्रारंभिक जांच शुरू की है। ईडी की टीम शीघ्र ही बालाघाट पहुंच सकती है। पुलिस ने अभी प्रारंभिक चालान पेश किया है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करते जा रही है।

-समीर सौरभ, एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.