खेत से घर लौट रही युवती पर बाघ ने किया हमला
बालाघाट/कटंगी. बालाघाट जिले के वन परिक्षेत्र कटंगी अन्तर्गत महकेपार पठार क्षेत्र के मासुलखापा गांव में बाघ ने एक युवती पर हमला कर दिया। घटना 28 अक्टूबर की शाम की है, जानकारी के मुताबिक युवती खेत से धान काटकर करीब 6 बजे वापस घर लौट रही थी तभी खेत की मेड़ पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करते ही युवती खेत में गिर गई और जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए धान के खेत में भागी। युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और शोर मचाया तो बाघ खेत से भाग गया। जिसके बाद युवती को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खेत से घर लौट रही युवती पर बाघ ने किया हमला
मासुलखापा गांव की रहने वाली घायल युवती भारती पिता बालचंद सोनवाने ने बताया कि वह गांव के ही डॉ. सुरेश शरणागत के खेत में धान काटने गई थी। धान कटाई के बाद शाम को 6 बजे छुट्टी होने पर वह अपने घर लौट रही थी। खेत की पार से जाते समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गिर गई। बाघ के दूसरी बार हमला करने के पूर्व ही वह धान की फसल में कूदकर शोर मचाई। आवाज सुनकर आसपास खेत मेें काम कर रहे लोग इकठ्ठा होकर सामूहिक रुप से सभी ने शोर मचाया। जिसके बाद बाघ जंगल की तरफ भाग गया। बाघ के हमले से युवती के सिर में चोटें आई है।
बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत
युवती भारती पर बाघ के हमला करने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। बाघ के डर से लोग घरों से बाहर निकलने से तक डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर वक्त बाघ के हमले का डर बना रहता है। ग्रामीणों व स्थानीय किसानों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द या तो बाघ को पकड़ लिया जाए या फिर उसे किसी दूसरे क्षेत्र में भगा दिया जाए।