गोंदिया नैनपुर चल रही पैसेंजर ट्रेन काे गोंदिया से गढ़ा स्‍टेशन तक रेल्‍वे बोर्ड द्वारा मिली स्‍वीकृृति

गोंदिया नैनपुर चल रही पैसेंजर ट्रेन काे गोंदिया से गढ़ा स्‍टेशन तक रेल्‍वे बोर्ड द्वारा मिली स्‍वीकृृति 



             बालाघाट। लामटा- ब्राडगेज निर्माण के बाद से रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति लामटा ने क्षेत्रीय जनता कि सुविधाएं के लिए विगत लंबे समय से आंदोलन करते हुए नियमित पैसेंजर ट्रेनों कि मांग कि जा रही थी इसी तारतम्य में  समिति ने महाप्रबंधक बिलासपुर को पत्र लिखकर गोंदिया नैनपुर चल रही पैसेंजर ट्रेन को ग्वारीघाट जबलपुर तक बढ़ाने कि मांग कि थी, जिसमें महाप्रबंधक कार्यालय से समिति को पत्र प्राप्त हुआ  जिसमे  परिचालन ओर वाणिज्य औचित्य के बाद

रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर प्रारंभ करने बाबत जानकारी पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद से ग्वारीघाट जबलपुर तक उक्त ट्रेन के विस्तार का रेल यात्रियों  को इंतजार था इस  तरह आज  जोन के द्वारा गोंदिया से नैनपुर ट्रेन का विस्तार गढ़ा तक किये जाने से रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति* कि मांग पूरी हुई  जिससे जनता को सुविधाएं प्राप्त होगी,इसी तरह समिति द्वारा मांग कि जा रही है कि जबलपुर से सुबह गोंदिया के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन एवं रात्रि में जबलपुर से बिलासपुर के लिए जिससे गोंदिया से सुबह महाराष्ट्र एक्सप्रेस का कनेक्शन मिले, एवं एक्सप्रेस ट्रेनें का लामटा में स्टापेज दिये जाने कि मांग कि जा रही है।

गोंदिया गढ़ा ट्रेन कि समय सारणी इस प्रकार है 07829 गाड़ी नं. गोंदिया -गढा

6/30 गोंदिया से

8/48 लामटा से

9/50 नैनपुर से

12/40 गढ़ा

-----------------------------------

07830 गाड़ी नं. गढा-गोदिया

13/40 गढ़ा से

17/-    नैनपुर से

6/30  लामटा से

21/-। गोंदिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.