राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जूनियर कबड्डी टीम का हुआ चयन

 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जूनियर कबड्डी टीम का हुआ चयन



बालाघाट। प्रदेश के हरदा के खातेगांव में 8 से 11 अक्टूबर तक राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन किया गया है। टीम का चयन जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, महासचिव अजय मिश्रा, सचिव रमेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष अनिल गुरनानी, कोच रामकिशोर राहंगडाले, भीमराज ठाकरे, रविशंकर उइके, तूफान मर्सकोले, राजेन्द्र शिवहरे, ब्रजेन्द्र उइके की उपस्थिति में किया गया।

जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि यह खेल जिले के गांव-गांव में आयोजित हो रहा है। पारंपरिक इस खेल में जिले के युवा खिलाड़ी आगे आ रहे है। उन्होंने कि नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रहते हुए अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के बड़े आयोजन हो या कबड्डी संघ के माध्यम से कबड्डी के राज्यस्तरीय आयोजन हो, सभी स्पर्धा के लिए हमने बेहतर प्रयास किया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है कि चार बार प्रदेश की टीम का चयन बालाघाट की सरजमी में किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी समय में राष्ट्रीय और प्रदेश कबड्डी संघ के माध्यम से जिले में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने का प्रयास होगा। जिले में कबड्डी संघ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। जिसका प्रयास प्रारंभ कर दिये गये है। इस दौरान उन्होंने राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी खिलाडिय़ों से बेहतर खेल प्रदर्शन करने की अपील भी की।

राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले की चयनित जूनियर कबड्डी टीम में कप्तान कमलेश तुमसरे, रम्मत कोकोटे, अभिषेक नागेश्वर, हसिन बाहेश्वर, रविन्द्र उइके, विशाल पंद्रे, आकाश पंद्रे, अजय नेवारे, लोकेश गजामे, रितिक लांजेवार, करन उइके, सोहम शेंद्रे सहित अतिरिक्त खिलाड़ी में राकेश धुर्वे, पंकज चौधरी और सिद्धार्थ खंडाते शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.