*पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज जी को किसानो की परेशानी क्यों दिखायी नहीं देती है..?*
*अब कह रहे है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त खाद की है व्यवस्था।*
*शिवराज जी, ज़रा किसानो के बीच जाकर वास्तविकता देखे,कितनी खाद की व्यवस्था है, आपको खुद सच्चाई पता चल जायेगी।*
*प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खाद के लिये कई-कई दिन तक लाइनों में लगे किसानो की रोज़ तस्वीरें सामने आ रही है, खाद की कालाबाज़ारी व मुनाफ़ाख़ोरी की खबरें रोज़ सामने आ रही है और आप सच्चाई स्वीकारने की बजाय, खाद की कोई कमी नहीं बोलकर किसान भाइयों का मज़ाक़ उड़ा रहे है। आप इवेंट से बाहर निकले तब तो आपको किसानो की परेशानी पता चले।*
*असमय हुई वर्षा से किसानो की ख़राब व बर्बाद फ़सलो को लेकर अभी भी आप उन्हें दिलासे, कोरे आश्वासन दे रहे है।*
*उन्हें राहत व मुआवज़ा कब प्रदान करेंगे…? आज किसान भाइयों को भाषण , दिलासे , आश्वासन नहीं बल्कि राहत व मुआवज़ा चाहिय