सड़क किनारे रक्तरंजिश हालत में पड़ा मिला युवक का शव

सड़क किनारे रक्तरंजिश हालत में पड़ा मिला युवक का शव



बालाघाट, लामता। लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढयि़ागांव से प्रतापुर मार्ग पर बुधवार को एक युवक का रक्तरंजिश हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त ग्राम बुढयि़ागांव निवासी मनीष पिता धुरूप डहारे 26 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार मनीष पिता धुरूप डहारे ने मंगलवार रात को घर में खाना खाने के बाद नवरात्र के चलते गांव में घूमने जाने की बात कहते हुए निकला था। लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंच पाया। जिससे घर वाले समझे की मनीष नवरात्र में कोई कार्यक्रम होने पर देखने रुक गया होगा। बुधवार की सुबह बुढयि़ागांव से प्रतापुर मार्ग पर मृत हालत में देखा गया। सिर पर चोट के निशान होने के साथ ही आसपास खून भी पड़ा हुआ था।

जांच कर रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार मर्सकोले स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मामला गंभीर लगने पर वैज्ञानिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ताकि मामला स्पष्ट हो सके।

इनका कहना

ग्राम बुढयि़ागांव से प्रतापुर मार्ग पर एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव को पीएम करवाने के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अरुण कुमार मर्सकोले, थाना प्रभारी, पुलिस थाना लामता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.