जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड बालाघाट के तत्वावधान में आज नगर के प्रतिष्ठित वैनगंगा क्लब परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बालाघाट। विदित हो कि जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड व्यावसायिक गतिविधियों के अतिरिक्त सामाजिक हित से सरोकार रखने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि भी समय-समय पर आयोजित करता रहता है। इसी श्रृंखला में कंपनी के सेल्स प्रोमोटर मनीष अग्रवाल, डेप्युटी मैनेजर उमेश गुप्ता, तकनीकी अधिकारी अनिल कटरे एवं सेल्स कोऑर्डिनेटर सुधीर चौधरी के मार्गदर्शन में स्थानीय वैनगंगा क्लब परिसर में ५० फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
उपरोक्त समाजोपयोगी कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकगण डॉ. संजय शुक्ला, लाभेश घरडे, राजेश तिवारी, टीटी माहुले, सुशील वर्मा, सी ए रविन्द्र वैद्य, संतोष सचदेव, परेश बाफना, अनीश दीवान, हरमिंदर सिंह गांधी, राजू मोटवानी, डॉ. अक्षत शुक्ला, ऋषभ कांकरिया, डी सी बेलवंशी, चौहान जी इत्यादि ने वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता एवं वृक्षारोपण के माध्यम से सराहनीय योगदान के लिए सभी ने जेके लक्ष्मी सीमेंट की मुक्तकंठ से सराहना की।सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बैडमिंटन कोच रूपेश मिश्रा एवं निधि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।