नक्सलियों पर कस रहे नकेल, जंगल से विस्फोटक सामग्री जब्त
बालाघाट। नक्सलियों के मंसूबे फिर नाकामयाब हुए। हॉक फोर्स के जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखे विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है। जिसमें विस्फोटक सामग्री, तार और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। जवानों ने यह कार्रवाई लांजी क्षेत्र के माहुरदली के जंगल में बुधवार को की है। इधर, इस घटना के बाद से जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में मलाजखंड दलम, दर्रेकसा दलम के नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉक फोर्स के जवान 5 अक्टूबर को लांजी क्षेत्र के माहुरदली के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान जवानों को संदेहास्पद जगह दिखाई दी। जवानों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान की तलाशी ली। जहां पर जमीन के अंदर एक नीले रंग का ड्रम मिला। जवानों ने उसे सुरक्षित ढंग से खोदकर बाहर निकाला। जिसमें पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने, हमला व हत्या करने की नीयत से छिपा कर रखी गई विस्फोटक सामग्री को जब्त किया। विस्फोटक सामग्री जब्त करने के मामले में लांजी पुलिस ने मलाजखंड, दर्रेकसा दलम के सदस्यों के खिलाफ हत्या का प्रयास, आयुध अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
डाबरी के जंगल में नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़
पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 अक्टूबर को डाबरी चौकी क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंगल में सर्चिंग कर रहे जवानों पर पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी थी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इतना ही नहीं जवानों ने नक्सलियों को फायरिंग बंद कर सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी। लेकिन नक्सलियों ने फायरिंग अनवरत जारी रखी। जवानों की फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
जंगलों में बढ़ाई सर्चिंग
जिले से नक्सलियों का सफाया करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है। नक्सलियों की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। खासतौर पर उन क्षेत्रों में ज्यादा निगाहें रखी जा रही है, जहां से नक्सलियों के आवागमन की संभावना अधिक होती है।
दर्जन भर से अधिक नक्सली सक्रिय
जिले में दर्जन भर से अधिक नक्सली सक्रिय है। खासतौर पर मलाजखंड, दर्रेकसा दलम के नक्सली ज्यादा सक्रिय है। नक्सलियों की सक्रियता मप्र और छग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक है। नक्सली अवैध शस्त्र व गोला बारूद के दम पर शासन व कानून के खिलाफ गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इधर, पुलिस भी नक्सलियों के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है।
इनका कहना है
लांजी थाना क्षेत्र के माहुरदली के जंगल से हॉकफोर्स के जवानों ने विस्फोटक सामग्री जब्त की है। जंगल में सर्चिंग तेज कर दी है। जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में मलाजखंड, दर्रेकसा दलम ज्यादा सक्रिय है। नक्सलियों को उनके मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट