ठगी का शिकार हुए लेखापार
अज्ञानता के चलते साइबर क्राइम के मामलो में रोजाना ही इजाफा देखा जा रहा है
बालाघाट। अज्ञानता के चलते साइबर क्राइम के मामलो में रोजाना ही इजाफा देखा जा रहा है। ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच ठग गिरोह ने अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल नितिन कोमटवार को अपना निशाना बनाया है। जहां ठग गिरोह ने खुद को शिर्डी के समीप रुकने के लिए सर्व सुविधा युक्त रूम किराए पर उपलब्ध कराने वाला बताते हुए वार्ड नंबर 28 स्नेह नगर निवासी नितिन कोमटवार से पहले तो 350 रुपए की राशि बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली। बाद में 10 रूपए अतिरिक्त चार्ज लगने की बात कहते हुए कार्ड नंबर मांग लिया। जहां कार्ड नंबर देने पर ठग गिरोह ने कोमटवार के बैंक खाते से करीब 10 हजार रुपए की राशि का आहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि फरयादी के खाते में सिर्फ 10-11 हजार रुपए की राशि थी। इस कारण ठग गिरोह ऑनलाइन तरीके से अधिक रुपयों की ठगी नहीं कर पाए। ठगी का अहसास होने पर कोमटवार ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है। इस पूरे मामले की जांच कर, उनके बैंक अकाउंट से काटी गई रकम को वापस दिलाने, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पकडकऱ उन्हें कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।