नक्सली बढ़ा रहे सक्रियता, पुलिस कर रही मंसूबों को विफल
बालाघाट. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। इधर, पुलिस नक्सलियों के मंसूबों को लगातार विफल कर रही है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6 दलम के 60 से अधिक नक्सली सक्रिय हंै। जिसमें तीन दलम के नक्सलियों का बालाघाट-मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में मूवमेंट हो रहा है। वहीं तीन दलम में लांजी-किरनापुर-राजनांदगांव (छग) के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। हालांकि, पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। जिसके चलते नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बालाघाट-मंडला जिले के सीमा में स्थित कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र और लांजी-किरनापुर-राजनांदगांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली लगातार सक्रियता बढ़ा रहे हैं। लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। दरसअल, इन क्षेत्रों में हॉकफोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है। विदित हो कि पुलिस ने हाल ही में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री के डंप को जब्त कर नक्सलियों के मंसूबों को फिर से विफल कर दिया था।
खोई जमीन तलाशने का प्रयास
जिले में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में दलम के नेतृत्वकर्ताओं की मौत हो जाने के बाद से नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई है। इस घटना से हतोत्साहित हुए नक्सली फिर से अपनी खोई हुई जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे लगातार शासन विरोधी कार्य, ग्रामीणों को गुमराह करने जैसा कार्य कर रहे हैं। लेकिन पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल व संवाद बेहतर होने की वजह से नक्सली ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ नहीं बना पा रहे हैं।
मलाजखंड, टांडा, दर्रेकसा दलम सक्रिय
जिले में मौजूदा समय में मलाजखंड, टांडा, दर्रेकसा दलम के नक्सली ज्यादा सक्रिय है। इन तीनों ही दलम के सदस्य जिले में लगातार मूवमेंट भी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलाजखंड दलम जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय रहकर दलम का नेतृत्व कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस की सक्रियता और लगातार सर्चिंग के चलते वह अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पा रहा है।
इनका कहना है
जिले में मौजूदा समय में 6 दलम सक्रिय हैं। जिसमें तीन दलम बालाघाट-मंडला जिले और तीन दलम लांजी-राजनांदगांव (छग) के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। पुलिस लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही है। नक्सलियों के मंसूबों को विफल हो रहे हैं। जवानों को हर समय अलर्ट रहने कहा गया है।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट