अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ाया, मुख्य आरोपित सहित 14 गिरफ्तार
बालाघाट. मप्र, छग और महाराष्ट्र राज्य के अलग-अलग जिलों से बाइक की चोरी करते थे। मलाजखंड थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 लाख 70 हजार रुपए की 21 बाइक को जब्त भी किया है। मलाजखंड पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मलाजखंड पुलिस तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एसपी समीर सौरभ ने स्थानीय कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम का गठन किया। सभी टीमें मामले की जांच कर रही थी। मलाजखंड पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। लगातार प्रयास के बाद 12 नवम्बर को रेंहगी चौक के पास चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें संकेत वासुदेश और शंभू गोयल शामिल है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक साथ जितेन्द्र बघेल का नाम बताया। तीनों ही आरोपी मिलकर अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करते थे। एसपी ने संभावना व्यक्त की है कि आगे भी इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, एसआइ जितेन्द्र सिंह जादौन, पंकज मुदगल, रुपराम झारिया, लखन भिमटे, एएसआइ कैलाश उइके, मुकेश नरताम, अयूब खान, राजकुमार हिरकने, प्रधान आरक्षक अमरसिंह हरपाल, सनुक सैय्याम, जीतसिंह ठाकुर, आरक्षक अनिल चौधरी, विजय कुशरे, अनिल यादव, अब्दुल गालीब, सेमुअल क्लेत, रामेश्वर धुर्वे सहित अन्य का योगदान रहा है।
अलग-अलग थानों में 9 अपराध दर्ज
एसपी के अनुसार आरोपियों से जब्त बाइक के मामले में अलग-अलग थानों में 9 अपराध दर्ज है। जिसमें मलाजखंड, बैहर, चांगोटोला थाने में 1-1, बिरसा थाने में 4 अपराध दर्ज है। इसी तरह छग राज्य के साल्हेवाड़ा और लोहारा थाने में 1-1 अपराध दर्ज है। आरोपियों ने मलाजखंड, बिरसा, चांगोटोला, बैहर, बालाघाट थाना और मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम खैरागढ़, दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम पौनी वार्ड क्रमांक 7 निवासी संकेत पिता भतरलाल बडग़ईया (20), वार्ड क्रमांक 4 मोहगांव निवासी शंभू पिता नारायण गोयल (22), अकरम उर्फ अक्कू पिता अब्दुल हक खान (32), कोल्हियाटोला वार्ड क्रमांक 03 निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता रेवनाथ बघेल (35), झनक लाल पिता नरसिंह कुमरे (50), मनराखन पिता सगनू यादव (34), राकेश पिता प्रेमलाल सोरले (33), रेहंगी वार्ड क्रमांक 10 निवासी पंकज पिता दयादास धारवे (30), बंजारीटोला वार्ड क्रमांक 8 निवासी सावन पिता बस्तराम देशमुख (27), पालडोंगरी वार्ड क्रमांक 4 निवासी राजेश पिता कमलसिंह लाडे, पालडोंगरी मोहगांव निवासी अजय पिता भरतराम यादव (27) को गिरफ्तार किया है। इसी तरह बैहर थाना क्षेत्र के परसाटोला निवासी विनोद उर्फ छोटू भगत पिता लक्ष्मण लाल भगत (23), सरेखा निवासी मनीष उर्फ मोनू पिता हरीकुमार हरिनखेड़े और मोवाला निवासी राजेश पिता गोविंद सिंह उइके (30) को गिरफ्तार किया है।
कबाडिय़ों, ग्रामीणों को बेचते थे चोरी की बाइक
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे बाइक को कबाडिय़ों या फिर ग्रामीणों को सस्ते दामों में बेच देते थे। इसके अलावा बाइक मेकेनिकों को भी बाइक बेचने की जानकारी दी है। पुलिस इस मामले में भी आरोपियों की जानकारी अनुसार आगे की जांच कर रही है।