एमपी आई ओ ए सी ओ एन 2022 कार्यशाला में अमलतास के रेसिडेंट पी.जी. डॉक्टर्स ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
बालाघाट। अमलतास अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. अंकित वर्मा के अधीन कार्यरत प्रथम वर्ष के रेसिडेंट पी.जी. डॉक्टर्स कृष्णा पाटीदार एवम डॉ. सत्यम राय ने मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय आर्थोपेडिक इंदौर कांफे्रंस में आयोजित क्विज में दूसरा थान प्राप्त किया है जबकि दोनो डॉक्टर्स की पी.जी. टे्रनिंग चलते हुए सिर्फ 6 महीने का समय ही हुआ है जिसके बाद भी राज्यस्तरीय कार्यशाला मध्यप्रदेश के सारे कालेजो में हर वर्ष में डॉक्टर्स द्वारा हिस्सा लिया गया था। दोनो डॉक्टर्स द्वारा अभी इस जीत का श्रेष्ट प्रदर्शन का श्रेय डॉ. अंकित वर्मा के द्वारा दिये गये प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन को दिया है।