नक्सलियों को भेजी जा रही भरमार बंदूक जप्त
बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। शायद यही वजह है कि समय-समय पर पुलिस को सफलता मिलती नजर आ रही है ।अभी 2 दिन पूर्व ही पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग अभियान के तहत नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गई सामग्रियां जप्त की गई थी ,तो वही अब पुलिस ने सर्चिंग अभियान के तहत नक्सलियों को पहुंचाई जा रही एक भरमार बंदूक जप्त की है। बताया जा रहा है 8 नवंबर दिन मंगलवार को किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी की, कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी के जंगल में भ्रमण कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हार्क फोर्स की एक टीम बनाकर लांजी के देबरबेली चौकी अंतर्गत आने वाले केराटोला सतोना जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था ।जहां उक्त जंगल में सर्चिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान साथ में रखकर ले जाते हुए, पुलिस पार्टी को दिखाई दिए। जो हार्क फोर्स की टीम की उपस्थिति को देखते हुए वह लोग अपना सामान फेककर, घने जंगल की ओर भाग गए। जिसपर पुलिस टीम ने जब उक्त सामान की सुरक्षित ढंग से सघन तलाशी की, तो उस सामान में उन्हें एक भरमार बंदूक सहित अन्य सामग्री मिली जिसे पुलिस पार्टी ने लांजी थाने में जमा कराया है। वहीं मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी है, जह लांजी पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर हार्क टीम द्वारा जंगल में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता हैं