दो युवतियों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बालाघाट. जिले के दो अलग-अलग स्थानों में दो युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी की है। जबकि दूसरी घटना बैहर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 कंपाउंडर टोला की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी निवासी कक्षा 11 वीं की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई है। सूचना मिलने पर एसआइ कोमेन्द्र गौतम स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई की। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा सोमवार को स्कूल गई थी। जहां से वह दोपहर में अपने घर लौटी। इसके बाद अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह बैहर थाना क्षेत्र के कम्पाउंडर टोला से पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवती का शव बरामद किया है। मृतिका की शिनाख्त रमसुला पिता मंगल सिंह (19) के रुप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। आवश्यक कार्रवाई की। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। युवती ने किन कारणों से आत्महत्या की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया है कि रमसुला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैहर में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत थी।