इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान ने सौपा सांसद ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन

इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान ने सौपा सांसद ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन



बालाघाट। इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट ने सांसद ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन सौपकर  रेल्वे की नैरोगेज डीजल लोको(एन.जी.डीजल लोको नम्बर 188 जेड.डी.एन.3बी) आबंटित करने के लिये  पूर्व में मुख्य सामग्री प्रबंधक-द्यद्यद्य बिलासपुर द्वारा पत्र पे्रषित कर अवगत कराया गया था, कि नैरोगेज डीजल लोको की बिक्री मूल्य 24,47,172=00 है। तदसंबंध पर्यटकों, शोध छात्र/छात्राओं तथा भावी पीढिय़ों के लिए भारतीय संस्कृति हेतु संरक्षित किया जाना है, राशि अत्यधिक होने के कारण नैरोगेज डीजल लोको का बिक्री मूल्य शून्य अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने निवेदित किया गया था। किन्तु प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक (उपमुख्य सामग्री प्रबधक- द्यद.पू.म.रेल्वे बिलासपुर) के पत्र क्रमांक 050/ दिनांक 07/11/2022 अवगत कराया गया है, कि उपरोक्त संख्या 188 को निरस्त करने संबंध में। नैरोगेज डीजल लोको का बिक्री मूल्य शून्य अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने हेतु माननीय रेल मंत्री, रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तथा प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, द.पू.म.रेल्वे बिलासपुर को अनुशंसित पत्र सम्पे्रषित करने के लिये निवेदन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.