ऑनलाइन सट्टा कॉरोबार ; सर्च वारंट जारी कर दो आरोपियों के घर, कार्यालय पहुंची पुलिस
बालाघाट. ऑनलाइन सट्टा कारोबार मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सर्च वारंट के आधार पर दो आरोपी के घर व कार्यालय पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लेपटॉप, कम्प्यूटर, नकद राशि, स्टाम्प पेपर, हस्ताक्षरयुक्त कोरे कागज सहित अन्य सामग्री जब्त की। कार्रवाई सुबह से लेकर देर शाम तक चलते रही। फिलहाल कोतवाली पुलिस जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही जब्त दस्तावेजों की वास्तविकता सामने आएगी।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा कारोबार मामले में कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की शिकायत पर अनेक लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा मामले में कोतवाली पुलिस ने विनय यादव की शिकायत पर नितिन भोज, टिंगा भोज, सोनू किरतानी सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी तरह प्रांजल जैन की शिकायत पर नितिन भोज, सोनू किरतानी सहित अन्य के खिलाफ, नितिन ब्रम्हे की शिकायत पर नितिन भोज, सलीम अंसारी सहित अन्य के खिलाफ और हैप्पी उर्फ आशीष सोमानी की शिकायत पर नितिन भोज, निशांत मिश्रा, बाबू पठान उर्फ बाबू शटर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 386, 389, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को कार्रवाई में लिया।
ये सामग्री हुई जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा मामले में शनिवार को टिंगा भोज, नितिन भोज के घर और कार्यालय की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने प्रापर्टी के दस्तावेज, ब्लेंक चेक, 83 हजार रुपए नगद राशि, ब्लेंक स्टाम्प पेपर, एक कम्प्यूटर मॉनीटर, दो मोबाइल, एक लेपटॉप, चार-पांच स्टाम्प पेपर, हस्ताक्षर युक्त कोरे कागज सहित अन्य सामग्री जब्त की है। कोतवाली पुलिस देर शाम तक जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही थी।
और भी नामों का हो सकता है खुलासा
ऑनलाइन सट्टा कारोबार मामले में और भी नामों का खुलासा हो सकता है। अभी तक इस मामले में करीब तीन दर्जन लोगों को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है। जिसमें से कुछेक लोगों ने अपना बयान दिया है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि 9 नवम्बर की रात्रि में टी-20 वल्र्ड कप में हो रहे मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने के मामले में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें हैप्पी सोमानी और नितिन ब्रम्हे शामिल है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी प्रांजल जैन को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रांजल जैन के बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
इनका कहना है
सर्च वारंट के आधार पर शनिवार को टिंगा भोज, नितिन भोज के घर, कार्यालय की तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान लेपटॉप, कम्प्यूटर, नकद राशि, स्टाम्प पेपर, हस्ताक्षरयुक्त कागज सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट