राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लांजी आगमन की स्मृति में लगाए गए बोर्ड की चोरी के संबंध में पुलिस थाना लांजी में अपराध पंजीबद्ध हेतू, सौंपा ज्ञापन
लांजी। तपेश कालबेले समाजसेवी ने असामाजिक तत्वों की शिकायत कर बताया कि लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारी कला निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मण जी कालबेले के द्वारा देश की परतंत्रता के दौरान महात्मा गांधी ने जब दिल्ली से होते हुए कलकत्ता जाने के लिए यात्रा की थी तब महात्मा गांधी के लांजी आगमन हेतु अनशन किया था, जिसके बाद देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का आगमन 28 नवंबर 1933 को लांजी की पावन धरा में हुआ था और इसी स्मृति बोर्ड मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगाया गया था। उक्त बोर्ड वर्तमान में गुजरी चौक के स्थापित स्थल से नदारद है। चूंकि 28 नवंबर 2022 सोमवार को महात्मा गांधी जी के लांजी आगमन का दिवस है और उनके आगमन का स्मृति बोर्ड मौके पर मौजूद नहीं है जो कि खेद का विषय है। तपेश कालबेले ने बोर्ड के चोरी किए जाने के संबंध में स्थानीय पुलिस थाना लांजी में चोरी की अपराध दर्ज कराए जाने की शिकायत की गई।