बालाघाट के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सली

 बालाघाट के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सली


बालाघाट। बालाघाट जिले में सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की सूचना है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं और उनमें से तीन नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है। इसमें प्रारंभिक सूचना में बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवानों के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सली राकेश ओडी भी शामिल रहा। सुरक्षा बल को इसकी काफी दिन से तलाश रही है। बताया गया, उसके पास से एके-47 राइफल भी मिली है। इस मामले में आईजी और एसपी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता रहा। यही वजह है कि अभी इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।

उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले से लगे जंगल में नक्सली गतिविधियों की खबर सुरक्षा बलों को अक्सर मिलती रही हैं और इस आधार पर इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की चौकसी बनी रहती है। पिछले दिनों भी जिले के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.