श्रमजीवी पत्रकार परिषद का सदस्यता अभियान प्रारंभ
बालाघाट। जिला मुख्यालय बालाघाट में श्रमजीवी पत्रकार परिषद का जिले में सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है। इस संबंध में महासचिव प्रकाश दुबे ने बताया कि सदस्यता अभियान 31 दिसम्बर तक चलता रहेगा तथा सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैँ।
आगे बताया गया कि श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सदस्यता अभियान के लिए सदस्यों के संख्या अनुसार आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा सकें। सभी तहसीलों में प्रभारी नियुक्त कर दिये गये है प्रभारियो से आग्रह है कि समय सीमा में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें। सदस्यता अभियान में सदस्य बनने हेतु दिनदयालपुरम कॉलोनी कार्यालय में संपर्क करें।