लंबी वायरस में मवेशी बाजार बंद होने के बाद भी नगर पालिका मोहगांव के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है
बालाघाट। नगरपालिका परिषद मलांजखण्ड मुख्यालय मोहगांव में प्रत्येक गुरूवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा लम्बी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मवेशी बाजार को तत्काल बन्द करने के निर्देश दिये गये। इसके बावजूद मोहगांव साप्ताहिक मवेशी बाजार मे धड़ल्ले से मवेशी की खरीद फरोख्त जारी है जबकि पास में ही नगरपालिका परिषद का आफिस होने के बावजूद मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे जी द्वारा ठेकेदार से पैसे लेकर बाजार चालू रखा गया। नगरपालिका अधिकारी शिव प्रसाद धर्वुे जी के संज्ञान में होने के बावजूद कलेक्टर के सख्त निर्देश की अवहेलना की जा रही है। मवेशी बाजार के ठेकेदार द्वारा भी इस समय में मवेशी के खरीद फरोख्त की सरकारी रसीद काटी गई है। जिस से यह प्रतीत होता है कि शिव प्रसाद धुर्वे जी को जानकारी होने के बावजूद इतनी बड़ी महामारी में ठेकेदार द्वारा आपदा में अवसर की तलाश की जा रही है और पूर्ण सहयोग से अनावरत यह खरीद फरोख्त का कार्य किया जा रहा है। अगर बीमारी फैलती है तो सम्पूर्ण जवाबदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और ठेकेदार की होगी।