तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित

 तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित

      बालाघाट। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अपराध घटित कर फरार हो गये तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

       भरवेली थाने में धारा 363 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 04 जुलाई 2022 को दोपहर 02 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहृता को बहला फुसला कर भगाकर ले जाया गया है। इस प्रकरण को विवेचना में लिया गया है और इसमें अपहृता की दस्तायाबी एवं अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       भरवेली थाने में 11 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी दिनेश कुमार सलामे की रिपोर्ट पर आरोपी चन्द्रभूषण अड़कने, रायन अड़कने, अशोक झारिया, श्याम कुमार मेश्राम द्वारा प्राथी के भाई –बहनों की नौकरी लगाने का लालच देकर अवैध रूप से व्हाटसएप परफर्जी नियुक्तिा पत्र देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना गढ़ा, जिला जबलपुर में धारा धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। थाना भरवेली में डायरी प्राप्त होने पर आरोपी चंन्द्रभूषण अड़कने, अशोक झारिया, श्याम कुमार मेश्राम की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इस प्रकरण में अन्य आरोपी रायन पति चन्द्रभूषण अड़कने, निवासी झालीवाड़ा, हाल मुकाम वार्ड नंबर-03 दीनदयाल चौक वारासिवनी घटना घटित कर लगातार फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार आरोपी रायन पति चन्द्रभूषण अड़कने की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       परसवाड़ा थाने में विपिन पिता स्वर्गीय श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम ठटाटरी, जिला मंडला निवासी की रिपोर्ट के अनुसार 06 फरवरी 2022 को ग्राम भीड़ी में लगे इंडस टावर में लगा शेल्टर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 24 नग बैटरी चोरी कर ले गये है। इस प्रकरण में धारा 461, 380, 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आरोपी श्रवण मराठे से पूछताछ करने पर धर्मेन्द्र नागेश्वर के मोबाईल टावर की 24 नग बैटरी चोरी करना एवं उकवा में जुम्मन शेख कबाड़ी की दुकान में बेचना स्वीकार किया गया है। इस प्रकरण में आरोपी जुम्मन शेख पिता अब्दुल अहमद, निवासी रेंजर आफिस चौकी उकवा अपने सकूनत से लगातार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फरार जुम्मन शेख की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या भरवेली थाने के दूरभाष नंबर 07632-245067 या परसवाड़ा थाने के दूरभाष नंबर-07636-275530 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.