प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया और पत्र द्वारा महिला बाल विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव से पूछे सवाल,
भोपाल,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा ने महिला बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह को पत्र लिखकर उनसे पूछें कुछ सवाल जिसमें उन्होंने शाह से कहा कि वे स्पष्ट करें कि जिस डेटा का जिक्र आपने लाड़ली लक्ष्मी योजना 0.2 रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया है इस डेटा का क्या आधार है।
1. क्या लड़कियां लड़को की अपेक्षा पीछे रह जाती है ?
2. क्या लड़कियों का लड़को के मुकाबले मस्तिष्क का विकास कम होता है?
3. क्या कोई आंकड़ा है कि बेटा और बेटी में दूध पिलाने का अलग-अलग प्रतिशत कितना है ?
4. क्यों माँ बेटी को दूध पिलाना भूल जाती है। इसका कोई रिसर्च है? भूलने का डेटा कहा से आया ?
5. क्यों मां बेटों को सारा दूध पिला देती है, इसका कोई आधार है ?
6. यदि 6 महीने तक बची हुई 85 प्रतिशत बेटियों को दूध ही नहीं मिला तो जीवित कैसे रही? क्या इसका कोई रिसर्च है ?
7. ऐसे में क्यों आपने देश की सभी माँ के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बयान देकर अपमानित किया ?
सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि “माँ जो अपने बच्चों को बराबरी का स्नेह, प्रेम, दुलार और आशीर्वाद देती है। “माँ” शब्द को ईश्वर से भी ऊपर माना गया है!”
सुश्री शर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपको जन्म देने वाली महान मां ने भी आप भाई-बहन में स्तनपान कराते समय कोई भेदभाव नहीं बरता होगा। आपके इस बयान से आपकी महान मां के साथ-साथ देश भर की माताओं का भी अपमान हुआ है। ऐसे लज्जाजनक बयान के लिए आपको सार्वजनिक रूप से अपनी मां और देश की सभी माताओं से सर झुकाकर क्षमा मांगनी चाहिए।
मप्र कांग्रेस कमेटी