बोलेगांव निवासी शिवराम घरते के मकान में जमीन से निकले दो घंड़ों में रूपये

बोलेगांव निवासी शिवराम घरते के मकान में जमीन से निकले दो घंड़ों में रूपये


बालाघाट, लांजी। लांजी जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बोलेगांव निवासी शिवराम घरते के मकान में डबलमनी की राशि दो घड़ों में गड़ाकर रखे जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम शिवराम घरते के बोलेगांव निवास पहूंची और घर के एक कमरे से रूपये बरामद करके आरोपियों को भी अपने साथ ले गयी। मामले की जानकारी जैसे-जैसे पूरे क्षेत्र में फैली ग्रामीणों की आवाजाही भी शिवराम घरते के निवास पर देर शाम तक बनी रही। तथा गड़ाये गये रूपयों के विषय में ग्रामीण एक दूसरे से जानकारी साझा करते देखे गए, तथा दबी जुबान में भ्ज्ञी भी राशि होने की बात एक दूसरे से कहते नजर आए परंतु कोई भी पुख्ता तौर पर जानकारी देने से बचते रहे। ग्राम में ऐसी भी चर्चाए है की डबलमनी प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमराज आमाडारे द्वारा ग्राम बोलेगांव के शिवराम घरते का पुत्र हीरालाल घरते उम्र 30 वर्ष वर्ष जो कभी ट्रैक्टर का ड्राइ्र्रवर हुआ करता था हेमराज आमाडारे के संपर्क में आने के बाद महंगे शौक का आदि हो गया और हेमराज आमाडारे के द्वारा डबलमनी के रूपयों से खरीदी गई मंहगी गाड़ी चलाने लगा और डबलमनी प्रकरण में हेमराज आमाडारे के साथ लिप्त था।

क्यों निवेशकों को वापस नही की जा रही राशि

पुलिस के द्वारा ग्राम बोलेगांव में कार्यवाही करते हुये दो घड़ों में रूपयों छुपा कर ले जाया गया है यदि यह बात सच तो निश्चित रूप से क्षेत्र में निवेशकों का पैसा दबाकर रखा गया है और निवेशकों को गुमराह करते हुये तारीख पर तारीख देकर घुमाया जा रहा है, गांव ेमें जनचर्चा के अनुसार गांव में ही अन्य स्थानों पर और भी राशि हो सकती है तो इन राशि से निवेशकों को पैसा वापस किया जा सकता था, और यह बात भी अब साबित होतती है कि जिन एजेंटो के द्वारा काम किया गया है उनके पास आज भी पैसे है लेकिन लोगों की नियत नही है निवेशकों को पैसा वापस करने की यह तो पुलिसिया कार्यवाही में बात सामने आ रही है कि यहां पैसा छुपाया गया है वहां पैसा छुपाया गया है लेकिन आरोपी एवं उनके एजेंटो के द्वारा आम जनता को निश्चित रूप से गुमराह किया जा रहा है और इनकी नियत बिल्कुल भी पैसा वापस करने की नही दिखाई देती है यदि इन एजेंटो के पास पैसा नही होता तो यह करोड़ों रूपये कहा से पकड़ाया जा रहा है और इतने निवेशकों का अरबो रूपये आखिर कहा गया।

बालाघाट से आई थी पुलिस: कांताबाई

बोलेगांव निवासी शिवराम घरते की पत्नी श्रीमती कांताबाई घरते ने मौखिक जानकारी देते हुए बताया की दोपहर 3 बजे के लगभग बालाघाट से एक चौपहिया वाहन में 2 लोगों के साथ पुलिस की टीम मेरे बेटे हीरा को लेकर पहूंची और राशि के संबंध में पूछताछ की जिसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम द्वारा पूजा वाले कमरे के एक कोने में रूपयों से भरे दो घड़ों को खोदकर निकाला और तुरंत ही हीरालाल और रूपयों से भरे घड़ों को लेकर बालाघाट के लिये रवाना हो गई। हालांकि इस संबंध में लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.