लालबर्रा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर कार्यक्रम 14 व 15 दिसंबर को .... मौसम बिसेन

 लालबर्रा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर कार्यक्रम 14 व 15 दिसंबर को .... मौसम  बिसेन  



        बालाघाट। कार्यक्रम संयोजक मौसम बिसेन ने जानकारी देकर बताया की चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2022 समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक स्थान शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश में माननीय श्री गौरीशंकर बिसेन कार्यक्रम संयोजक मौसम  बिसेन के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में मेडिसिन/कैंसर रोग, नेत्र रोग, टेस्टट्यूब विधि द्वारा बच्चा, हड्डी रोग, दंत रोग, नाक कान गला रोग, छाती एवं श्वास रोग, ह्दय रोग, स्त्री रोग, सर्जरी, चर्म रोग, शिशु रोग एवं मानसिक रोग जैसे विभिन्न रोगो का उपचार किया जायेगा।

कैम्प में उपलब्ध सुविधाएं

इस शिविर पैथोलॉजी संबंधित जॉचे, एक्स-रे, सोनोग्राफी, ह्दय की जॉच, ईसीजी, फेफड़ो की जॉच, दॉतो की जॉच, कम्प्यूटर द्वारा नेत्र परिक्षण एवं भोजन की व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

भोपाल ले जाकर करने वाले ईलाज

घुटने की हड्डी बदलना, कूल्हे की हड्डी बदलना, बांझपन का संपूर्ण इलाज, बच्चो में जन्मजात रोग-दिल में छेद, बहरा-गूंगा होना, हर्निया, किडनी ट्रांसप्लांट, मोतियाबिन्द-ऑख से संबंधित, श्वास-छाती से संबंधित रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग, कैंसर रोग और सिकाई इत्यादि रोग का इलाज भोपाल ले जाकर किया जायेगा।

शिविर की जानकारी लेने हेतु कन्हैया चौहान 7566643992, योगेश लिल्हारे 7692835965, किशोर पालीवाल 7999767995, प्रसन्न अवधिया 9109399399, संजीव अवधिया 7999951248, सुजीत बिसेन 8770626481, ऋषभ भाटिया 9479479100, जैनेन्द्र कटरे 8720062589 से संपर्क करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.