15000 मरीजों का हुआ उपचार, 1700 गंभीर भोपाल रवाना
बालाघाट। लालबर्रा के शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का गुरूवार को समापन हुआ।
राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन के सौजन्य और मौसम हरिनखेड़े के संयोजन में यहां चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल के 300 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उचित उपचार किया। चिकित्सा शिविर में रिकॉर्ड तोड़ 15000 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया। जिनका बीमारी के मुताबिक स्वास्थ परीक्षण, विभिन्न जांचे की गई। 1700 गंभीर रोगियों को तत्काल ही 15 बसों से नि:शुल्क उच्च उपचार के लिए बस से भोपाल रवाना किया गया। बस के अभाव में शेष बचे मरीजों को सुबह 10 बजे कॉलेज परिसर से भोपाल भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि शिविर में जिलेभर के आए जरूरतमंदों को भोजन आवास, आवागमन, दवाई इत्यादि की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। साथ ही दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल एवं अन्य जरूरी उपकरण, चश्मा वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। वहीं दो दिवस में करीब 30000 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। शिविर में खास बात यह रही कि बिना आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का भी निशुल्क उपचार किया गया।
इन रोगों का हुआ उपचार
इस स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार शिविर में पैथोलॉजी संबंधित जांचे, एक्स रे, सोनोग्राफी, हृदय की जांच, ईसीजी, फेफड़ों की जांच, दांतों की जांच, कम्प्यूटर से नेत्र परीक्षण किया गया। घुटने बदलना, कुल्हे की हड्डी बदलना, बांझपान का इलाज, बच्चों में जन्मजात रोग. दिल में छेद, बहरा-गूंगा, हर्निया, किडनी ट्रांस्प्लांट, मोतियाबिंद, आंख से संबंधित, श्वास छाती से संबंधित रोग, हृदय रोग संबंधित, चर्म रोग, मानसिक रोग, कंैसर और सिकाई सभी प्रकार का उपचार चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किए जाने हेतु पात्र रोगियों को भोपाल रवाना किया गया। इन सेवाओं से अभिभूत आम जनमानस ने चिरायु अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आयोग अध्यक्ष बिसेन, शिविर संयोजक मौसम की प्रशंसा की।