जीजे-36 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए कार्य शुरु
बालाघाट. बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुक्रवार से शुभारंभ कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने सादे समारोह में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दो वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा। यह ब्रिज करीब 79 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। इधर, निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने मौके पर मौजूद लोगों, राहगीरों को मिठाई खिलाई। निर्माण कार्य के शुभारंभ के पूर्व विधायक बिसेन ने अधिकारियों से तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की।
आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि जबलपुर-गोंदिया (जीजे-36) का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरु कर दिया गया है। यह रेलवे ओवर ब्रिज करीब एक हजार मीटर का होगा। जिसमें रेलवे क्रॉसिंग से हनुमान चौक की ओर 363.8 मीटर, रेलवे के बाद कोसमी की ओर 417.08 मीटर और बैहर बायपास रोड में 304.6 मीटर की लंबाई का ब्रिज बनेगा। इसकी चौैड़ाई 12 मीटर होगी। ब्रिज के निर्माण कार्य मे जो भी जमीनें आएगी उसके भूअर्जन का कार्य एसडीएम बालाघाट करेंगे। इसके लिए 22 करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने के लिए स्वीकृत किए गए हैं। पीडि़तों को कलेक्टर की वर्तमान गाइड लाइन से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज में सर्विस रोड भी होगी। बिजली शिफ्टिंग के लिए दो करोड़ रुपए की राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोसमी की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को हटाया जाएगा। उन्हें अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए लोनिवि के एई सनोडिय़ा को यहां का प्रभार दिया गया है। ब्रिज का निर्माण कार्य सेतु विभाग करेगा। इस सेतु निर्माण का कार्य प्रांजल कंट्रक्शन कंपनी भोपाल पूरा कराएगी।
उन्होंने बताया कि बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर भी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। भटेरा रोड पर निर्माण कार्य के दौरान किसी का भी घर नहीं तोड़ा जाएगा। इसी तरह बालाघाट-वारासिवनी रोड पर गर्रा रेलवे क्रॉसिंग के लिए भी राशि स्वीकृत हो चुकी है। जिसके टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।