*पालडोंगरी में 92 महिला, पुरुष, मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर में चयनित - विशाल राउत खोंगल*
*श्री रुखड बाबा की स्मृति में भी नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित हुआ।*
*लांजी:-* महावीर इंटरनेशनल लांजी द्वारा आज दिनांक 24 /12/ 2022 शनिवार को ग्राम पालडोंगरी में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया , उक्त कार्यक्रम श्री रुखड की स्मृति में आयोजित किया गया कार्यक्रम में इन्द्रकुमार कावड़े, महेंद्र उमरे उपसरपंच, गणेशराम नारनौरे सरपंच, योगराज उमरे, गिरधर कावड़े, सुरेंद्र उमरे ( पूर्व उपसरपंच), सुनील उमरे, संतोष कावड़े, अनिल सोरकुरे, रोशनलाल राउत, प्रेमलाल सोनवाने, गणेश उमरे, व हनुमान मंदिर, रुख्खड़ मंदिर समिति के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं
ग्राम पंचायत सरपंच ,उपसरपंच एवं समस्त पंच एवं वरिष्ठ नागरिक का पूर्ण सहयोग रहा तथा चिन्हित किए गए मोतियाबिंद मरीजों को संस्था के सारी सुविधाओं के माध्यम से ऑपरेशन के लिए प्रस्थान किया गया, महावीर इंटरनेशनल रीजन-9 डिप्टी डायरेक्टर एवं चेयरमैन लांजी श्री विशाल राउत खोंगल ने बताया की दिनांक 24/12/2022 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 बजे से 4 बजे तक शिविर कार्यक्रम प्रारंभ रहा शिविर में पालडोंगरी, रामपुरा, अमेडा पा, फोफसा, भवानीटोला, बोरी , साड़रा, दहेगांव, करेजा, कटंगी, कुम्हारी खुर्द, पाथरगांव, कटंगी,कुम्हारीकला, के ग्रामीण जनों ने सेवा का लाभ लिया 225 लोगों का पंजीयन किया गया तथा 92 मरीज मोतियाबिंद चयनित किया गया कुछ मरीज बीपी शुगर में कारण अनफिट पाएगा ।सभी महावीर सदस्यों के सहयोग से क्षेत्र के मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए हर संभव मदद प्रयास जो संभव हो किया जा रहा है
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल लांजी के सदस्यों के सहयोग से जिसमें वरिष्ठ क्षेत्र के नागरिक, महिला पुरुष सभी की जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार जिन्हें आवश्यक हो उनकी जांच निशुल्क बीपी शुगर एवं आवश्यक दवाइयां उन्हें निशुल्क दी गई और मार्गदर्शन दिया । साथ ही निशुल्क मोतियाबिंद की जांच भी किया गया जिसमें संस्था के प्रशिक्षक डॉ कर्मवीर सिंह, डॉ अरशद खान, जी के द्वारा उनकी आंखों की जांच एवं उनके स्वास्थ्य की जांच निशुल्क बीपी शुगर तथा संबंधित रोगों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं अंधत्व की बीमारी का निवारण करें जिन्हें समस्या से ग्रसित हो उन्हें पूर्ण सहयोग करने के लिए महावीर इंटरनेशनल प्रतिबद्ध है और यह सेवा कार्य निरंतर चलती रहेगा यह कार्य कभी नहीं रुकेगा। शिविर में नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यर्पण ऑपरेशन की जांच की जाएगी इस अवसर पर जिसमें सर्वश्री विशाल राउत खोंगल डिप्टी डायरेक्टर & चेयरमेन लांजी, इंद्रकुमार कावड़े, अरशद खान, फणींद्र दुरुगकर , योगराज उमरे , राधेश्याम नखाते उपसरपंच लाडसा , पवन खरखाते, रूपेश नखाते ,एवं समस्त स्थानिय जन तथा महावीर इंटरनेशनल लांजी के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।