डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बेहरई पहुंची प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम

 डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बेहरई पहुंची प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम

ग्राम बेहरई में ग्रामीणो को किया गर्म कंबल का वितरण


बालाघाट। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि याने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 06 दिसंबर को प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर स्थित ग्राम बेहरई पहुंची। जहां फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व सहयोगितो के द्वारा ग्राम बेहरई के ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे, प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, ग्राम पंचायत बेहरई सरपंच श्रीमति शारदा दिलीप टेंभरे, पुर्व सरपंच दिलीप टेंभरे, पत्रकार रफी अंसारी, चितरंजन नेरकार, पंकज डहरवाल, राहुल टेंभरे, हितेंद्र चौहान समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।  

                           कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मॉ भारती और डॉ भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प एवं माल्यापर्णन कर पूजा अर्चना की गई। उसके बाद बौद्ध धर्माविलंबीयों द्वारा मंत्रोच्चारण कर भगवान बुद्ध का स्मरण किया गया। उसके बाद  स्वागत बेला पर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम की बेला का आगे बढाते हुए अतिथियों के द्वारा उद्बोधन  देकर कार्यक्रम को संबोधित कर लगभग 200 ग्रामीणो को गर्म कंबल का वितरण किया गया।

                          यहां कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे ने कहा कि प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा बेहरई गांव में सेवा कार्य के तहत 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया गया है। उन्होने कहा कि काम ऐसा करो की नाम हो जाए और नाम सुनते ही काम हो जाय। समाज के हर वर्ग के लिए बाबा साहेब ने भारत की कानून व्यवस्था में एक अहम योगदान दिया, वहीं आजादी के बाद सभी को सम्मान का अधिकार दिया, सबसे बड़े लोकतंत्र संविधान का निर्माण किया। आज पूज्य रहे हैं और आगे युगो युगो तक पूजे जाएंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.