जरूरतमंदों की मदद से मिलती है रचनात्मक उर्जा- राजेश पाठक

 जरूरतमंदों की मदद से मिलती है रचनात्मक उर्जा- राजेश पाठक 



बालाघाट. नगर की सक्रिय समाजसेवी संस्था भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय के तत्वाधान में विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से नगर के सीनियर आदिवासी कन्या उत्कृष्ट छात्रावास बालाघाट में रविवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी थपलियाल, पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रजापति, एडीएम शिव गोविन्द मरकाम, विधिक सहायता प्राधिकरण बालाघाट व न्यायाधीश आसिफ अब्दुल्ला के साथ मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष राजेश पाठक, आर.आर उपाध्याय, इंजी आर.के उमरे व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रावास की कन्याओं को करीब 250 कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर सभी छात्राएं प्रसन्न नजर आई।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की एक स्वर में सराहना करते हुए कहा गया कि एक-दूसरे की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों की जरूरत पूरी हो सकें। यही एक जागरूक व्यक्ति की पहचान है क्योंकि इस तरह हमारे मानव समाज में रहने वाले उन पक्ष की पीड़ा को समझता है जो किसी तरह अभाव का जीवन जीते है। शासन हमेशा समाज के जरूरतमंद पक्ष को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी माध्यम से सहायता प्रदान करता है पर हम सबका भी यह फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुरूप जितना हो सकें लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहे। मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि मेश्राम दम्पति कई वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान देते हुए लोगों की भलाई का काम कर रहे है यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने से हम सबको अपने आप में रचनात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है जो हमें अधिक से अधिक लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। मेश्राम दम्पति इन कार्यो को कई वर्षो से देखते आ रहे है जो अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय लोगों को मदद पहुंचाने में लगे रहते है। उपरोक्त कार्यक्रम को अन्य पक्षों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक भारत मेश्राम ने कहा कि हमारी कोशित होती है कि समाज का ऐसा वर्ग जिसको सहायता की आवश्यकता है उसे उसके अनुरूप सहायता उपलब्ध कराई जाए इसके लिए मै सभी दानदाता, समाजसेवी एवं संस्थाओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से वास्तविकता की धरातल पर सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर यह कार्य प्रारंभ किया गया है जो नये वर्ष 1 जनवरी तक चलता रहेगा। वर्तमान समय तक करीब साढ़े पांच हजार कंबलों का वितरण जरूरतमंदों को किया गया है। हमारा यह प्रयास है कि हम दानदाताओं के सहयोग से 10 हजार जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। हमें विश्वास है कि इस पुनित कार्य में हम सफल होंगे। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका धुर्वे मेडम, पुष्पलता मेश्राम, पूजा सिरसाम उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.