मंत्री के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नायब तहसीलदार, पटवारी

 मंत्री के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नायब तहसीलदार, पटवारी



बालाघाट. मंत्री रामकिशोर कावरे ने 13 दिसम्बर को हट्टा प्रवास के दौरान नायब तहसीलदार कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मंत्री कावरे को ग्रामीण शिकायत कर रहे थे कि हट्टा नायब तहसीलदार कोर्ट में अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने से उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है।

मंत्री कावरे जब हट्टा के नायब तहसीलदार कोर्ट पहुंचे तो नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली, हल्का पटवारी धर्मेन्द्र गिल अनुपस्थित पाए गए। नायब तहसीलदार कोर्ट की इस स्थिति पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर हट्टा नायब तहसीलदार कोर्ट की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिससे हट्टा क्षेत्र की जनता को नायब तहसीलदार कोर्ट का ठीक से लाभ मिल सके। उन्हें अनावश्यक परेशाना न होना पड़े।

आयुष मंत्री कावरे से हुई चर्चा के उपरांत एसडीएम संदीप सिंह ने नायब तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली और हल्का पटवारी धर्मेन्द्र गिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नायब तहसीलदार को सप्ताह में मंगलवार के दिन हट्टा कोर्ट में उपस्थित रहकर न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण करना है। हल्का पटवारी को प्रति मंगलवार को हट्टा न्यायालय में उपस्थित रहना है, इसके बाद भी 13 दिसम्बर को हट्टा कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। इस संबंध में उन्हें तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। नायब तहसीलदार व पटवारी को प्रत्येक मंगलवार को हट्टा कोर्ट में उपस्थित रहकर न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.