हिना कावरे के सवाल पर गौरीशंकर बिसेन ने दिया जवाब

 हिना कावरे के सवाल पर गौरीशंकर बिसेन ने दिया जवाब





बालाघाट। लांजी विधानसभा क्षेत्र के एक स्थानीय कार्यक्रम में विधायक लांजी हिना कावरे का वायरल हुआ वीडियो जिसमें उन्होंने बालाघाट विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बारे में कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम करने के पहले मुझे पुछा जाना चाहिए था और मेरी अनुपस्थिति में मेरे विधानसभा में कोई भी दुसरा विधायक या मंत्री या अध्यक्ष मुझे पुछे बगैर कार्यक्रम नही कर सकता। जिस पर पलटवार करते हुऐ गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हिना कावरे को ये पूछने का अधिकार नही है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में गौरीशंकर बिसेन जी क्यो आ रहे है क्यूकि वह और हम अलग अलग पार्टी के मेम्बर है।   बेटी हिना कावरे अमेरिका घुमने गई थी मै उन्हें बधाई देता हूं मै तो आज तक देश से बाहर घूमने नही जा सका परन्तु बेटी हिना कावरे अमेरिका गई वह बधाई की पात्र है। आगे गौरीशंकर बिसेन जी ने कहा कि मै जब 19 तारीख को किरनापुर गया था तो वहां भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन था तो क्या हिना कावरे वहां बीजेपी के कार्यक्रम में आ सकती थी अगर विधायक हिना कावरे बीजेपी की मेम्बर होती तो आती तथा मै अपनी पार्टी के सम्मेलन में गया था। मैने कही भी हिना कावरे का नाम नही लिया है। मै जनता का सेवक हूँ। वहीं हिना कावरे ने गौरीशंकर बिसेन को अपने विधानसभा लांजी से चुनाव लडऩे का आमंत्रण दिया है जिस पर जवाब देते हुये बिसेन ने कहा कि  मुझे मेरी पार्टी जहां से चुनाव लडऩे कहेगी मै वहां से चुनाव लडूंगा चाहे वह बालाघाट विधानसभा हो या लांजी-किरनापुर विधानसभा हो। तथा उन्होंने यह भी कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में हिना कावरे की मां श्रीमती पुष्पलता कावरे ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था तब क्या उन्होंने इसके लिये मुझसे पूछा था । मै अपनी पार्टी  व जनता का सेवक हूँ और मै कहीं से भी पार्टी के आदेशानुसार चुनाव लड़ सकता हूँ या कार्यक्रम में शामिल हो सकता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.