बीएससी में फेल हुए विद्यार्थी विश्वविद्यालय का घेराव करने छिंदवाड़ा रवाना

 बीएससी में फेल हुए विद्यार्थी विश्वविद्यालय का घेराव करने छिंदवाड़ा रवाना



बालाघाट. छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने हाल ही में बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। जिसमें अधिकांश बच्चे फेल हो गए। जिसके कारण विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है। फेल हुए विद्यार्थियों ने पिछले एक पखवाड़े के भीतर अनेक बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया। गुरुवार को पुन: विद्यार्थियों का दल ओबीसी महासभा के बेनर तले विश्वविद्यालय का घेराव करने के लिए नगर से रवाना हुआ।

छिंदवाड़ा रवाना होने से पूर्व गुरुवार को नगर में ओबीसी महासभा के बैनर तले विद्यार्थियों ने एक रैली निकाली। अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। इसके बाद तीन बसों से सभी विद्यार्थी छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुए। ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी ने बताया कि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पास किए जाने या उन्हें जनरल प्रमोशन देने और यथाशीघ्र परिणाम घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर गुरुवार को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। ओबीसी महासभा ने 7 दिनों के भीतर मांग पूरी न होने पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों के विद्यार्थियों के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.