इस महीने ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र जांच शिविर
बालाघाट। प्रतिमाह आयोजित शिविर महावीर इंटरनेशनल लांजी द्वारा प्रतिमाह आयोजित शिविर 30 तारीख महीने का अब तीन स्थानों पर आयोजित होगा। ताकि जन सामान्य तक हमारी शिविर की तारीख और समय की जानकारी पहुंच सके। .दिनांक 24/12/2022 शनिवार को ग्राम - पालडोंगरी, दिनांक 25/12/2022, रविवार को ग्राम- पोंडी में व दिनांक 26/12/2022 सोमवार को ग्राम- बीसोनी में शिविर का आयोजन किया गया है।
यह नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर बहेला में दिनाँक 30/12/2022, समय- 10 से 12 तक, स्थान- ग्राम पंचायत भवन, बहेला, शिविर लांजी में, दिनाँक-30/12/2022, समय- 12 से 2 बजे तक, स्थान- जैन मंदिर लांजी, शिविर भानेगांव में, दिनाँक - 30/12/2022 समय- 2 से 5 बजे तक, स्थान - भूते आई केयर चश्मा दुकान भानेगांव में आयोजित किया गया है। इस शिविर में आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड की फोटोकापी लाना अनिवार्य है।
विशाल राउत खोंगल
डिप्टी डायरेक्टर & चेयरमैन लांजी
महावीर इंटरनेशनल रीजन- 9
(महाकौशल जोन, विदर्भ जोन, छत्तीसगढ़ राज्य)