कटंगी तहसील की विधवा महिला की संपत्ति पर त्रिवेदी बंधुओं ने किया कब्जा

कटंगी तहसील की विधवा महिला की संपत्ति पर त्रिवेदी बंधुओं ने किया कब्जा


बालाघाट। कटंगी शहर के वार्ड क्रमाक 14 निवासी विधवा महिला पे्रमलता मिश्रा की जमीन पर त्रिवेदी बंधुओं ने कब्जा कर अवैध तरीके से सरकारी दस्तावेजों मे हेर-फेर कर निर्माण कर लिया है। जिसकी शिकायत पीडि़त महिला ने विभाग के तमाम अधिकारियो से की है लेकिन इसके बावजूद महिला की शिकायत पर कार्यवाही नही हो रही है जिससे परेशान होकर अब पीडि़त महिला ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है।

इस पत्र में पीडि़त महिला ने बताया कि अवधबिहारी त्रिवेदी एवं उसके भाईयों ने उसकी जमीन पर अवैधा तरीके से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है। पीडि़त महिला इस मामले की शिकायत पूर्व में नगर परिषद कटंगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कर चुकी है किन्तु शिकायत पर कार्यवाही नही होने से महिला बेहद दुखी है।

यह है पूरा मामला

यहां मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की कटंगी तहसील की नजूल सीट क्रमांक 2ष्ठ प्लॉट नंबर 1/5 भूमि पर लगभग 8000 स्क्वायर फीट पर बने अवैध मकान एवं दुकानों का है जिसमें भूमि का मद परिवर्तन कराए बिना एवं बिना नक्शा पास कराए व बिना नजूल एवं नगरपालिका की एन ओ सी के पक्का निर्माण किया गया जिसे जमीन दोज कराने की कार्रवाई के लिए सभी संबंधित विभागों से संपर्क किया गया किंतु भू माफियाओं की गहरी राजनीतिक पेट के कारण अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे परेशान होकर विधवा महिला द्वारा हाईकोर्ट की शरण ली गई हाईकोर्ट ने अपने आदेश में संबंधित प्राधिकरण विभाग को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किंतु उसके बावजूद भी अधिकारियों पर कोई प्रभाव ना पडऩे के कारण महिला काफी दुखी एवं परेशान हैं इस संबंध में देश के सच्चे एवं इमानदार मीडिया से मदद की मांग कर रही है इस पूरे मामले की सच्चाई की जांच करके महिला को न्याय मिले.

अधिकारियों ने भी माना अवधबिहारी ने किया अवैध कब्जा

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों अवधबिहारी त्रिवेद्वी ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर तालाब की रिक्त भूमि पर शासकीय कार्यालयों के निर्माण का सुझाव दिया था। जिसके बाद बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी एसडीएम की एक समिति का गठन किया गया। इस समिति ने अपनी जांच में पाया था कि अवधबिहारी त्रिवेद्वी अपने अतिक्रमण को छिपाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो को भ्रम में रखकर यह सुझाव दे रहा है। पीडि़त महिला ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है पीडि़त महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.