जेसीबी चलाकर तोड़े गए पक्के निर्माण कार्य

 जेसीबी चलाकर तोड़े गए पक्के निर्माण कार्य



बालाघाट. प्रशासन ने गुरुवार को फिर से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की है। इस बार न्यायालय परिसर में अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के पूर्व अतिक्रमणकारियों को नपा ने नोटिस भी जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद भी किसी अतिक्रमणकारी ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए थे। जिसके चलते गुरुवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप न्यायालय परिसर में करीब आधा दर्जन लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कर लिया था। इसमें से कुछेक लोगों ने शेड का निर्माण किया था। नगर पालिका परिषद ने पूर्व में इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने कहा था। लेकिन किसी भी अतिक्रमणकारी पर इस नोटिस का असर नहीं हुआ। जिसके चलते गुरुवार को नपा, राजस्व अमले ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की।

इस मामले में तहसीलदार नितिन चौधरी ने बताया कि न्यायालय के समीप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने से जहां आवागमन बाधित हो रहा था। वहीं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने कहा गया था। लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके चलते गुरुवार को जेसीबी से पक्के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि नगर में जगह-जगह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। नपा अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी कर रही है। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.