मुंशीपल स्कूल स्ट्रोटर्फ ग्राउंड में बनने वाली गैलरी के निरिक्षण में पहुंचे पुलिस हाउसिंग के अधिकारी व आर्किटेक

 मुंशीपल स्कूल स्ट्रोटर्फ ग्राउंड में बनने वाली गैलरी के निरिक्षण में पहुंचे पुलिस हाउसिंग के अधिकारी व आर्किटेक






बालाघाट। आज मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर श्री पस्तोर साहब, आर्किटेक्ट, एवं कार्यपालन यंत्री श्री श्रीवास्तव साहब और उनकी उपस्थित टीम के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद हाकी मैदान में निर्माणाधीन स्ट्रोटर्फ गैलरी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान हॉकी मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष विजय वर्मा एवं अन्य खिलाडयि़ों द्वारा बताया गया कि किसी भी कोने में बैठ कर पूरे मैदान को देखना असंभव है, गैलरी तकनीकी दृष्टिकोण से ठीक नहीं बन रही है ,वीआईपी के बैठने की जगह भी गलत बन रही है वर्तमान में  वीआईपी के बैठने की जगह अगर बनती है तो मैदान में दर्शकों को मैच आधा ही दिखेगा आधा नहीं दिखेगा और जिस और गैलरी का निर्माण किया जा रहा है उस साइट पर दिन में 12:00 बजे से धूप आ जाती है सूर्य की रोशनी में देखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दर्शक मैच कैसे देख पाएंगे। ऐसे में विजन कर पाना संभव नहीं है आंखों में सूरज की रोशनी पड़ती है  निर्माण किए मैदान से सटकर गैलरी रहने से मैदान में बैठने से आउटलाइन नहीं दिख रही है कॉर्नर नहीं दिख रहा है  ,पूरी स्थिति का जायजा स्वयं श्री पस्तोर साहब और उनकी उपस्थित टीम ने लिया और पाया कि जो शिकायतें हैं जायज है ,उन्हें यह भी बताया गया कि रात्रि कालीन मैच हो, इसके लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था हेतु भी कहा गया। खिलाडयि़ों एवम नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के महासचिव विजय वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान स्थिति में बन रहे गैलरी गैर वाजिब तरीके से बन रही है ,और गुंजाइश है कि दुरुस्त किया जा सके ,बारीकी से मुआयना कर श्री पस्तोर साहब ने आश्वस्त किया कि बन रही गैलरी में उचित सुधार किया जायेगा। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव सुशील वर्मा सुब्रत रॉय नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के कोषाध्यक्ष मकरंद अंधारे, सचिव तुषार मानकर ,राजकुमार शांडिल्य, गोपाल धुर्वे ,राजेश सेवइवार ,चीनू गंगवानी ,रमेश उके, एवं नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के समस्त खिलाड़ी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.