कोविड आईसीयू वार्डों में भर्ती किए गए मरीज, ऑक्सीजन सप्लाई दिनभर रहेगी चालू

 कोविड आईसीयू वार्डों में भर्ती किए गए मरीज, ऑक्सीजन सप्लाई दिनभर रहेगी चालू



बालाघाट। चीन समेत अन्य देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार भी सचेत हो गई है, जिसके चलते ही कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश के तहत आज शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में माकड्रिल कराई गई। इस दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगाए गए प्लांटों को शुरू किया गया और ऑक्सीजन की सप्लाई दो कोविड आईसीयू वार्डों के साथ ही करीब 200 बेड में पहुंचाने का कार्य किया गया।

वहीं माकड्रिल की स्थिति जमीनी हो इसके लिए दोनों ही कोविड आईसीयू वार्डो में मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार भी किया गया है। इस दौरान इन वार्डो में कोरोना के समय के समान ही भीड़ भी नजर आई है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर संजय धबडग़ांव ने बताया कि बालाघाट में एक 6000 लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट है और 1500 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट के साथ एक छोटा ऑक्सीजन प्लांट भी है जिन्हें सीधे तौर पर 200 से अधिक बेडों से जोड़ दिया गया है, जिससे जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति निर्मित होने पर भी ना तो ऑक्सीजन की कमी होगी और ना ही उपचार के दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बालाघाट जिला अस्पताल में ही व्यवस्था की गई है। किट उपलब्ध होते ही जांच भी शुरू कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.